मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी समेत चार पशु तस्कर गिरफ्तार…
दरोगा व सिपाही घायल…
शाहजहांपुर, 21 मई। जनपद शाहजहांपुर में बीती रात थाना खुटार क्षेत्र में एसओजी और पुलिस की पशु तस्करों के एक गिरोह से मुठभेड़ हो गई। पुलिस टीम ने घेराबन्दी कर 25 हजार के इनामी समेत चार पशु तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, उनके तीन साथी मौका पाकर फरार हो गए। इस दौरान पशु तस्करों ने कुल्हाड़ी और तमंचे की बट से हमला कर एक दरोगा और सिपाही को घायल कर दिया, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने शुक्रवार को बताया कि बीती रात एसओजी और थाना खुटार पुलिस की थाना क्षेत्र में सौफरी पुलिया के पास पशु चोरी की योजना बना रहे पशु तस्करों से मुठभेड़ हो गई। पशु तस्करों की टीम ने फायरिंग भी की। टीम ने मोर्चा संभाला और थाना निगोही क्षेत्र निवासी सईद बंजारा, वकील उर्फ महतिया, इश्त्याक उर्फ कमांडो तथा जनपद लखीमपुर खीरी के कस्बा मितौली निवासी उस्मान को गिरफ्तार कर लिया। जबकि सफी उर्फ सूफान, झन्डू उर्फ बाबा उर्फ अमरु उर्फ अनवार तथा भौंदा अंधेरा का फायदा उठाकर फरार हो गए। गिरफ्तारी के दौरान पशु तस्करों ने कुल्हाड़ी और तमंचे की बट से हमला कर दरोगा ब्रजपाल सिंह और सिपाही अक्षय कुमार को घायल कर दिया। घायल पुलिस कर्मी को उपचार के लिए खुटार पीएचसी पर भर्ती कराया गया है। पशु तस्करों के पास से तमंचे, धारदार हथियार व तीन गौवंशीय पशु भी बरामद हुए है। एसपी एस. आनंद ने बताया कि उक्त गैंग का सरगना सईद बंजारा है। बीते आठ अप्रैल को सईद बंजारा व गिरोह के अन्य सदस्य खुटार क्षेत्र के गांव पिपरिया भागवन्त और कैहमरिया से पशुओं को चोरी कर पिकअप में लादकर ले जा रहे थे। पुलिस ने पकड़ने का प्रयास किया तो गिरोह पिकअप वाहन और पशुओं को छोड़ कर फरार हो गए। पुलिस को इनकी तलाश थी। सईद पर 25 हजार की इनाम भी घोषित किया गया था। श्री आनंद ने बताया कि गिरोह द्वारा शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, हरदोई, लखनऊ, सीतापुर, बरेली, बदायूं आदि जनपदों में पशु चोरी की सौ से अधिक वारदात कबूली है। सईद और उसके साथियों के खिलाफ कई आपराधिक मामले भी दर्ज है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…