पत्नी के चरित्र पर था शक…
कुल्हाड़ी से काटकर 2 नाबालिग बच्चों की हत्या…
पटना, 21 मई। बिहार के पटना जिले के मोकामा थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात एक पिता ने अपने ही दो बच्चों की बेरहमी से हत्या कर दी और फिर थाना में जाकर खुद आत्मसमर्पण कर दिया। आरोपी कुछ दिन पहले ही अपनी पत्नी की भी हत्या करने की कोशिश की थी, लेकिन वह किसी तरह भागकर अपने मायके पहुंच गई। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि कन्हाईपुर गांव निवासी कमलदेव प्रसाद का अपनी पत्नी पर किसी अन्य व्यक्ति से संबंध होने का शक था। आरोप है कि गुरुवार की रात सनकी कमलदेव ने अपने दो बच्चों की कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कर दी। मोकामा के थाना प्रभारी राजनंदन ने बताया कि मृतकों में अंकित कुमार (9) और अलिशा (4) शामलि हैं। उन्होंने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी कमलदेव स्वयं थाना पहुंचा और खुद को आत्मसमर्पण कर पूरे घटना की जानकारी दी। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है तथा पूरे मामले की छानबीन की जा रही है। आरोपी का दावा है कि दोनों बच्चे किसी गैर मर्द के हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…