एफआईएच एथलीट समिति में चुना जाना खिलाड़ियों के…

एफआईएच एथलीट समिति में चुना जाना खिलाड़ियों के…

विचारों को साझा करने का अवसर : श्रीजेश…

 

नई दिल्ली, 21 मई। भारतीय हॉकी टीम के गोलकीपर पी आर श्रीजेश ने अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) एथलीट समिति में फिर से चुने जाने को सम्मान करार देते हुए शुक्रवार को कहा कि इससे उन्हें विश्व संस्था के सामने खेल को लेकर अपने साथी खिलाड़ियों के विचारों को रखने का एक और अवसर मिला है।

 

इस 33 वर्षीय खिलाड़ी को गुरुवार को कार्यकारी बोर्ड की वर्चुअल बैठक के दौरान एफआईएच एथलीट समिति का फिर से सदस्य चुना गया। इससे पहले वह 2017 में पैनल के सदस्य थे।

 

श्रीजेश ने कहा, ‘‘पिछले चार वर्षों में एक खिलाड़ी और व्यक्ति के रूप में मैं अधिक परिपक्व हुआ हूं। एफआईएच एथलीट समिति ने मुझे अपने साथी हॉकी खिलाड़ियों के विचारों को समझने, देखने और व्यक्त करने का एक अनूठा मौका दिया है। ’’

 

उन्होंने कहा, ‘‘ एशिया में एशियाई खेल, एशियाई चैंपियन्स ट्राफी, सुल्तान अजलन शाह टूर्नामेंट जैसी प्रतियोगिताएं नियमित तौर पर होती रहती हैं जिनमें मैं इस क्षेत्र के खिलाड़ियों के संपर्क में आता हूं और इससे मुझे उनकी चिंताओं को समझने और फिर उनके बारे में एथलीट समिति में चर्चा करने का मौका मिलता है।’’

 

हॉकी इंडिया ने भी श्रीजेश को एफआईएच एथलीट समिति में फिर से चुने जाने पर बधाई दी।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट ….