अभ्यास टूर्नामेंटों में दबाव नहीं लेना चाहते भारतीय निशानेबाज…
नई दिल्ली, 20 मई । पिस्टल स्पर्धा में भारत के हाई परफॉर्मेंस मैनेजर रौनक पंडित टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके निशानेबाजों की ट्रेनिंग की समीक्षा करने के लिए इस महीने के आखिर में क्रोएशिया के जगरेब का दौरा करेंगे। पंडित ने मुंबई से आईएएनएस से कहा, पारिवारिक कारणों से मैं पिछले सप्ताह राष्ट्रीय टीम के साथ क्रोएशिया दौरे पर नहीं जा सका था, लेकिन मैंने वीजा के लिए आवेदन दिया है और मैं जल्द से जल्द वहां पहुंच जाउंगा। भारत ने टोक्यो ओलंपिक के लिए पिस्टल स्पर्धा में पांच और राइफल स्पर्धा में आठ कोटा हासिल किया है। इसके अलावा दो स्कीट शूटर्स ने भी टोक्यो का टिकट कटाया है। पूर्व अंतरराष्ट्रीय पिस्टल निशानेबाज पंडित ने कहा कि वह सभी पांच निशानेबाजों से फीडबैक लेना चाहते हैं कि मार्च में विश्व कप के बाद से उन्होंने पिछले 45 दिनों में क्या किया है इस बीच क्योंकि कोई राष्ट्रीय शिविर नहीं था। उन्होंने कहा, आगे बढ़ने के लिए फीडबैक महत्वपूर्ण है। ओलंपिक शुरू होने में अब केवल दो महीने ही बचे हैं और ऐसे में हम उपकरण नहीं बदल सकते हैं। प्रशिक्षण कार्यक्रम में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा, लेकिन हम जो कर सकते हैं वह प्रशिक्षण के दौरान छोटी-छोटी खामियों को मिटा देता है। पंडित ने कहा कि राष्ट्रीय टीम 21 मई से ओसिजेक में शुरू होने वाली यूरोपीय निशानेबाजी चैंपियनशिप में न्यूनतम क्वालीफाइंग स्कोर (एमक्यूएस) श्रेणी में भाग लेगी ताकि उच्च स्तर पर प्रदर्शन करने का कोई दबाव न हो। पंडित ने कहा, प्रशिक्षण में एक लंबा ब्रेक रहा है। यूरोपीय प्रतियोगिता अभ्यास मैच के रूप में काम करेगी क्योंकि पिस्टल शूटर राही सरनोबत अभी-अभी कोविड-19 से उबरी हैं। हमें यूरोपीय चैंपियनशिप में उच्च स्कोर की उम्मीद नहीं है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट ….