पत्नी से दूर अर्जुन बिजलानी ने वीडियो कॉल पर सेलिब्रेट की 8वीं मैरिज ऐनिवर्सरी…

पत्नी से दूर अर्जुन बिजलानी ने वीडियो कॉल पर सेलिब्रेट की 8वीं मैरिज ऐनिवर्सरी…

 

मुंबई, 20 मई । टीवी के जाने माने ऐक्टर अर्जुन बिजलानी इन दिनों अपनी फैमिली से दूर साउथ अफ्रीका में ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ की शूटिंग कर रहे हैं। अर्जुन बिजलानी और उनकी पत्नी नेहा स्वामी बिजलानी ने गुरुवार को वीडियो कॉल पर 8वीं मैरिज ऐनिवर्सरी सेलिब्रेट किया। साल 2013 में अर्जुन और नेहा शादी के बंधन में बंधे थे।

 

नेहा ने अपनी इंस्टा स्टोरीज में पति के साथ ऑनलाइन मैरिजन एनिवर्सरी मनाते हुए कई स्क्रीनशॉट शेयर की हैं। जिसमें वह पति के साथ वीडियो कॉल पर इस खास पल को सेलिब्रेट करती नजर आ रही हैं। नेहा ने अर्जुन के लिए कुछ खास ऑनलाइन तैयारी की थीं। जिसकी कुछ खूबसूरत फोटोज भी उन्होंने शेयर की। फोटो में नेहा मोमबत्तियों, फ्लास्क, लैंप और एक केक से सजी टेबल के पास बैठी हैं, जबकि अर्जुन टैबलेट स्क्रीन पर दिखाई दे रहे हैं। केक काटने के बाद दोनों के बेटे अयान को भी वीडियो कॉल में देखा गया था। अर्जुन और नेहा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट्स पर वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘हैप्पी एनिवर्सरी बेबी आप सच में भगवान का आशीर्वाद हैं.. अपराध में मेरे साथी होने के लिए धन्यवाद, मेरी सबसे अच्छी दोस्त मिसिंग यू लव .. 8वीं सालगिरग की शुभकामनाएं।’

 

अर्जुन और उनकी पत्नी नेहा की पोस्ट पर कई टीवी सेलेब्स ने भी कमेंट किया है। अदा खान ने लिखा, ‘हैप्पी एनिवर्सरी’ वहीं मौनी रॉय ने लिखा, ‘ओह, भगवान आप दोनों पर हमेशा कृपा बनाए रखें।’ अर्जुन बिजलानी ‘हम तुम’, ‘लेफ्ट राइट लेफ्ट’, ‘नागिन’ और ‘परदेस में है मेरा दिल’ जैसे टीवी शोज के लिए जाने जाते हैं। 2020 में उन्होंने ‘स्टेट ऑफ सीज: 26/11’ वेब शो से डिजिटल डेब्यू भी किया

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट ….