डायग्नोस्टिक सेंटर का कारनामा:..

डायग्नोस्टिक सेंटर का कारनामा:..

किशोरी को दी गर्भवती होने की रिपोर्ट…

दूसरी जगह नॉर्मल रिपोर्ट आने के बाद हंगामा…

रायबरेली, 18 मई। प्राइवेट डायग्नोस्टिक सेंटर का एक कारनामा सामने आया है जब पेट दर्द की जांच कराने गई किशोरी को गर्भवती होने की रिपोर्ट दे दी। दूसरी जगह जब जांच रिपोर्ट नार्मल आयी तो किशोरी ने पुलिस से शिकायत की। डायग्नोस्टिक संचालक ने जांच करने गए दरोगा से भी बदसलूकी की है। दरअसल, डलमऊ के घुरवापुर की रहने वाली पूजा यादव पुत्री स्व.राम सजीवन यादव को पेट में दर्द था। पूजा बड़ी बहन अनुपमा यादव के साथ शहर स्थित डॉक्टर एसके मिश्रा के यहां इलाज के लिए आई। अनुपमा के मुताबिक उसकी छोटी बहन 6 सालों से पैनिक अटैक का शिकार है, कल उसे लेकर जब वो डॉक्टर के पास आई तो उन्होंने अल्ट्रासाउंड कराने के लिए बोला। अनुपमा बताती है कि वो बहन पूजा को लेकर शहर के श्री डायग्नोस्टिक सेंटर पर आई, यहां जांच कर जो रिपोर्ट दी गई, उसे देखकर दोनों बहने दंग रह गई। खैर अनुपमा बहन की रिपोर्ट दिखाने लेकर डॉक्टर एसके मिश्रा के पास आई। डॉक्टर ने रिपोर्ट देखकर एक बार पुनः अल्ट्रासाउंड जांच के लिए एबीसी डायग्नोस्टिक सेंटर भेजा, यहां जांच के बाद रिपोर्ट नार्मल आई। प्रेगनेंट रिपोर्ट देने वाले श्री डायग्नोस्टिक पर पहुंचकर दोनों बहनों ने जमकर हंगामा काटा। यही नहीं उन्होंने पुलिस में एफआईआर के लिए तहरीर भी दिया है। आपको बता दें कि श्री डायग्नोस्टिक संचालक ने मौके पर पहुंचे दरोगा से भी बदसलूकी किया, वर्दी में आए दरोगा को कहा की तुम्हें सस्पेंड करा दूंगा और तुम्हारी वर्दी उतरवा दूंगा। इस मामले में पुलिस ने केस दर्जकर जांच शुरू कर दिया है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…