मुख्यमंत्री ने टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण किया…
लखनऊ, 18 मई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को दो टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण किया। हाईकोर्ट के टीकाकरण केंद्र पर पहुंचे मुख्यमंत्री ने हाईकोर्ट को कोविड हॉस्पिटल देने की बात की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एएजी विनोद शाही ने खाली पड़ी हाईकोर्ट डिस्पेंसरी को कोविड हॉस्पिटल बनाने का सुझाव दिया। इस पर मुख्यमंत्री ने सहमति जताते हुये शासन को प्रस्ताव भेजने को कहा। जस्टिस ऋतुराज अवस्थी ने आज ही प्रस्ताव भेजने हेतु मातहतों को आदेशित कर दिया है। इसके पूर्व मुख्यमंत्री ने सूचना निदेशालय में टीकाकरण केंद्र पर भी जानकारी ली। इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ सीनियर जस्टिस ऋतुराज अवस्थी, एएजी विनोद शाही, अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल, सूचना निदेशक शिशिर सिंह मुख्य रूप से मौजूद रहे।
संवाददाता मतीन अहमद की रिपोर्ट…