मुख्य विकास अधिकारी ने एक्शन एड एसोशिएशन इंडिया के श्रावस्ती द्वारा…
कोविड –19 # टीकाकरण साप्ताहिक जागरूकता अभियान यात्रा को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया…
श्रावस्ती उत्तर प्रदेश एक्शन एड एसोशिएशन इंडिया के श्रावस्ती द्वारा आयोजित यूनिसेफ एवम् आदित्य बिड़ला कैपिटल द्वारा सहायतीत नई पहल शिक्षा परियोजना के अंतर्गत कोविड – 19 से बचाव हेतु कोविड – 19 # टीकाकरण साप्ताहिक जागरूकता अभियान यात्रा को मुख्य विकास अधिकारी ईशान प्रताप सिंह, जिला विकास अधिकारी विनय तिवारी जी ,जिला पंचायत राज अधिकारी सुश्री किरन जी,सह प्रबन्धक डी पी आर सी राकेश रंजन जी के द्वारा हरी झंडी दिखाकर विकास भवन से रवाना किया गया। एक अनूठी पहल शुरू की गई जिसमें युद्ध स्तर पर साफ सफाई सेनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है ग्राम पंचायतों में सभी नालियों की गहरी सफाई की जा रही है सड़के आदि साफ की जा रही हैं सफाई कर्मी द्वारा गांव में घर – घर घूम कर सेनिटाइज किया जा रहा है साथ ही टीकाकरण को भी बढावा देना यह दोनों पहल एक साथ जनमानस को कोरोना से बचाने में अहम भूमिका निभाएंगी। कोविड –19 से बचाव हेतु कोविड – 19 # टीकाकरण जागरूकता अभियान यात्रा का संचालन कर रही गुलिस्तान आरा ने नगरीय क्षेत्र के विभिन्न वार्डो व गांव में भ्रमण करते हुए टीकाकरण कराने के लिए आम जन मानस को जागरूक किया और टीकाकरण के प्रति सामजिक भ्रांतियों के प्रति भी लोगो को जागरूक किया तथा संक्रमण से बचने के लिए कोविड नियमो का पालन करने जैसे “दो गज की दूरी मास्क है जरुरी “ , साबुन से हाथ धोने ,सेनिटिजर का प्रयोग, खांसते या छींकते समय मुंह पर रुमाल या टिश्यू पेपर लगाने, लक्षण होने पर तुरन्त चिकित्सक से सलाह लेने , एकांतवास आदि की जानकारी प्रदान करते हुए 4000 से अधिक व्यक्तियों को जागरूक किया। इस अभियान में नई पहल के जिला समन्वयक गुलिस्तान आरा ,तारिक अहमद एवं प्रेरक राजेश ,सैफी, एज़ाज़,शादाब ,तौकीर ने प्रतिभाग किया।
पत्रकार मुजम्मिल अहमद की रिपोर्ट…