खाद्य तेलों में नरमी, उड़द दाल महंगी…

खाद्य तेलों में नरमी, उड़द दाल महंगी…

 

नई दिल्ली, 18 मई । विदेशों में खाद्य तेलों में मजबूती के बीच दिल्ली थोक जिंस बाजार में मंगलवार को इनमें नरमी का रुख रहा। वहीं, अनाजों और चीनी में टिकाव रहा जबकि उड़द दाल का भाव चढ़ गया। तेल-तिलहन : वैश्विक स्तर पर मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में पाम ऑयल का अगस्त वायदा 154 रिंगिट चढ़कर 4,396 रिंगिट प्रति टन पर पहुंच गया। जुलाई का अमेरिकी सोया तेल वायदा भी 0.75 सेंट की मजबूती के साथ 69.72 सेंट प्रति पौंड बोला गया। स्थानीय बाजार में पिछले कुछ समय से कीमतों में हुई तेजी बढ़ोतरी के कारण आज ग्राहकी कमजोर रही। इससे सोया तेल तथा पाम ऑयल के दाम 294-294 रुपये, वनस्पति के 147 रुपये और मूंगफली तेल के 74 रुपये प्रति क्विंटल टूट गये। सरसों तेल और सूरजमुखी तेल के भावों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट ….