छूट के साथ खुली दुकानें…
कई इलाको में नियमों का पालन करते नहीं दिखे दुकानों के संचालक…
रायपुर 17 मई । राजधानी रायपुर में लॉकडाउन के बीच जिला प्रशासन द्वारा मिली छूट के बाद आज से दुकानें खुलनी शुरू हो गई है, लेकिन प्रशासन के आदेश के बावजूद कई इलाकों में सम-विषम आधार पर नंबरिंगनुसार दुकानें खोलने के नियम का पालन दुकान संचालकों द्वारा नहीं किया जा रहा है।
राजधानी रायपुर के कटोरा तालाब इलाके में आज जिला प्रशासन के आदेश के अनुसार दुकानें खोली तो गई लेकिन कई दुकान संचालक कोरोना की रोकथाम को लेकर बनाये गये नियमों का उल्लंघन करते दिखे। जिला प्रशासन ने दुकान संचालकों को सम -विषम आधार पर नंबरिंग के साथ दुकान खोलने की अनुमति दी है। यानी एक दुकान के बाद हर दूसरी दुकान बंद रहेगी। उसे दुसरे दिन खोलने की अनुमति दी गई है। लेकिन इस आदेश को भी कई दुकान संचालक दरकिनार कर अपनी दुकानें खोलकर रखे हुए है, जिससे कोरोना संक्रमण के बढऩे का खतरा फिर शहर में मंडराने लगा है। इधर दोपहर 12 बजे समाचार लिखे जाने तक शहर में छूट के साथ बाजार तो खुल गये लेकिन दुकान संचालकों द्वारा नियमों का पालन कर रहे है या नहीं इसका निरीक्षण करने जिला प्रशासन, नगर निगम व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों व कर्मचारियों के किसी दल के शहर में भ्रमण हेतु निकलने की जानकारी प्राप्त नहीं हुई है। लिहाजा शहर में कई व्यापारी जिला प्रशासन के आदेश की खुलेआम उल्लंघन करते अपना व्यापार कर रहे है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट ….