गोडसेवाद पर चलने वाले लोग अब गाँधीवादी लोकतांत्रिक देश के…
वासियों को शिक्षा देने का कुत्सित प्रयास कर रहे…
लखनऊ 16 मई। लखनऊ 16 मई।राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश प्रवक्ता सुरेन्द्र नाथ त्रिवेदी ने आर एस एस प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि हैरत की बात है कि गोडसेवाद पर चलने वाले लोग अब गाँधीवादी लोकतांत्रिक देश के वासियों को शिक्षा देने का कुत्सित प्रयास कर रहे हैं।यद्यपि विगत 10 वर्षों से अपने इशारों पर केन्द्र सहित कई अन्य प्रदेशों की सरकारों के माध्यम से लगातार 75 वर्षीय गाँँधीवाद पर पर्दा डालने का निन्दनीय प्रयास आर एस एस द्वारा किया जा रहा है।
श्री त्रिवेदी ने कहा कि जो शिक्षा आज मोहन भागवत सम्पूर्ण देश को देना चाहते हैं वही निर्देश सच्चे देशवासी की भावना से सरकारों को दें और फर्जी आँकडे़बाजी बन्द करायें।उन्होंने कहा कि इन डबल इंजन की सरकारों ने देश की जनता को धोखा दिया है। लगातार झूठे प्रबंधन के आश्वासन से कोरोना के मरीजों को काल के गाल में समाने के लिए विवश किया गया। रालोद प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि जो सरकार अपने ही कुप्रबन्धन के परिणाम स्वरूप लाखों लोगों की जीवन रक्षा करने में अस्मर्थ होते हुए भी उनके अन्तिम संस्कार की व्यवस्था न कर सकी हो उसे एक पल भी सत्ता में बने रहने का हक नहीं है।उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से नैतिक आधार पर त्याग पत्र की माँग करते हुए कहा कि आज माँ गंगा को स्वच्छ करने का नारा देने वालों ने ही प्रदूषित करके जनता की आँखें खोल दी है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…