बीमा कम्पनी से धोखाधड़ी करने वाले ठगों पर मुकदमा

बीमा कम्पनी से धोखाधड़ी करने वाले ठगों पर मुकदमा

लखनऊ। इश्योरेंस कम्पनी से क्लेम हासिल करने के लिए सड़क हादसे की फर्जी कहानी रचने वाले गिरोह के खिलाफ गोमतीनगर विस्तार थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। एसआईटी दरोगा अवधेश सिंह की तहरीर पर यह कार्रवाई हुई है। अवधेश सिंह के मुताबिक बीमा कम्पनियों से क्लेम हासिल करने के लिए गलत तथ्य प्रस्तुत करने की शिकायत मिली थी। जिसके बाद कम्पनी की तरफ से हाईकोर्ट में अर्जी दायर की गई थी। कोर्ट के आदेश पर जांच एसआईटी को मिली थी। अवधेश के मुताबिक रकीबाबाद निवासी लवलेश सिंह ने 21 अक्टूबर 2010 को गोसाईंगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। उनका दावा था कि 6 अक्टूबर को बाइक की टक्कर लगने से अवधेश सिंह की मौत हुई थी। लवलेश ने एक बाइक का नम्बर दिया था। जो हुसैनगंज निवासी पुरुषोत्तम सिंह चौहान के नाम पर थी। मुकदमें के आधार पर 31 दिसंबर 2010 को पुरुषोत्तम के खिलाफ चार्जशीट भेजी गई थी। जिस पर सुनवाई हुई। लेकिन लवलेश सिंह आरोप साबित नहीं कर सके। वर्ष 2017 में जांच एसआईटी को दी गई थी। छानबीन में पता चला कि लवलेश सिंह ने वर्ष 2011 में भी क्लेम के लिए अर्जी डाली थी। जिसें कोर्ट ने खारिज कर दिया था। इस मामले में भी बाइक पुरुषोत्तम सिंह की होना दिखाया गया था। बीमा कम्पनी से क्लेम हासिल करने के लिए लवलेश सिंह और पुरुषोत्तम सिंह साजिश रची थी। जांच में यह साबित होने पर एसआईटी के दरोगा अवधेश सिंह ने गोमतीनगर विस्तार थाने में आरोपियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।