कोविड-19 के दृष्टिगत जिले के नोडल अधिकारी के रूप में
नामित आयुक्त ने कलेक्ट्रेट सभागार में की बैठक
श्रावस्ती/उत्तर प्रदेश कोरोना महामारी से बचाव हेतु सोशल डिस्टेसिंग अपनाने एवं अनिवार्य रूप से मास्क का कराया जाए प्रयोग-नोडल अधिकारी/आयुक्त संवेदनशील क्षेत्रों में अधिकाधिक की जाय सैम्पलिंग-नोडल अधिकारी/आयुक्त
कोविड-19 के संक्रमण कीे रोकथाम, बचाव एवं चिकित्सा व्यवस्था की समीक्षा के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जनपद के नोडल अधिकारी/आयुक्त देवीपाटन मण्डल, गोण्डा एस0वी0एस0 रंगाराव ने निर्देश दिया कि अधिक से अधिक लोगों की जाॅच करायी जाय, अति संवेदनशील क्षेत्रों, कन्टेनमेन्ट जोन, मलिन बस्तियों तथा प्रतिदिन ट्रेवलिंग करने वाले अधिकाधिक लोगों के नमूने एकत्र कर जाॅच करायें। कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु लोगों को जागरूक किया जाय। कोरोना महामारी से बचाव हेतु लोगों को सोशल डिस्टेन्सिग अपनाने के साथ ही मास्क का अनिवार्य रूप से प्रयोग कराया जाए यदि लोगों द्वारा इसका उल्लघंन करते पाया जाए तो सम्बन्धित व्यक्ति को अमुक अधिनियम की अमुक धारा के तहत अमुक दण्ड से दण्डित भी किया जाए
संवाददाता मुजम्मिल अहमद की रिपोर्ट