आई जी कवीन्द्र प्रताप सिंह ने “प्लाज्मा डोनेशन” करने की समाज से अपील की…
लखनऊ 14 मई। पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र प्रयागराज कवीन्द्र प्रताप सिंह ने प्लाज्मा डोनेशन करने के सम्बंध में आम जन से अपील की |
सोशल मीडिया पर आज आई जी प्रयागराज परिक्षेत्र कवीन्द्र प्रताप सिंह का एक विडिओ काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे उन्होंने प्लाज्मा डोनेशन के सम्बंध में आमजन से अपील की है उन्होंने कहा की कृपया आप सभी इस वीडियो को अधिक से अधिक सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म एवं व्हाट्सएप समूहों में प्रेषित करें, ताकि प्लाज्मा डोनेशन के सम्बंध में पुलिस एवं समाज के लोग अधिक से अधिक जागरूक हो और कोविड से ठीक होने के बाद प्लाज्मा दान करे साथियो, अगर आप कोरोना संक्रमण से ठीक हो गए है और 28 दिन बीत गए है तो आप देशहित में अवश्य रक्तदान और प्लाज्मा दान करे | आपका यह दान सिर्फ एक व्यक्ति की ही नही, बल्कि पूरे परिवार को खुशियां देगा, नई जिंदगी देगा | प्लाज्मा दान और रक्तदान से किसी भी प्रकार की कमज़ोरी नही होती है | तो आइए पुलिस मित्र के इस मुहिम का हिस्सा बनते है और एक साथ जुड़कर लोगो के जान की रक्षा करते है | यह समय पीछे हटने का नही, बल्कि डटे रहने का है | मैं सदैव आपके साथ, जवानों के साथ, समाज के साथ खड़ा हूँ | ये व्यक्तिगत एक इंसान की लड़ाई नही, हम सबकी लड़ाई है, इसे हम सभी को मिलकर लड़ना है और इस महामारी को हराना है |
अंत मे सिर्फ एक हीबात- “डरना नही, लड़ना है ।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…