सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने सतोशी उचिदा को कंपनी प्रमुख बनाया…

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने सतोशी उचिदा को कंपनी प्रमुख बनाया…

 

नयी दिल्ली, 13 मई। सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एसएमआईपीएल) ने गुरुवार को बताया कि उसने सतोशी उचिदा को अपना कंपनी प्रमुख नियुक्त किया है।

 

एसएमआईपीएल ने एक बयान में कहा कि उचिदा ने एक मई 2021 से कोइचिरो हिराओ की जगह ली है।

 

उचिदा अपनी नई भूमिका में वृद्धि के नए रास्ते तलाशने और भारतीय बाजार में सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया की स्थिति को और मजबूत करने के लिए जिम्मेदार होंगे।

 

बयान के मुताबिक उचिदा ने कहा, ‘‘भारत में अपने पहले कार्यकाल से दो साल के अंतराल के बाद मैं फिर सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया के साथ जुड़कर खुश हूं। यह कंपनी हमेशा मेरे दिल के बहुत करीब रही है।’’

 

उन्होंने कहा कि भारत दुनिया में दोपहिया वाहनों के सबसे बड़े विनिर्माताओं में से एक है और यहां वृद्धि के लिए बहुत अधिक अवसर हैं।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट ….