ल्यूपिन का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 18 प्रतिशत बढ़ा…

ल्यूपिन का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 18 प्रतिशत बढ़ा…

 

नई दिल्ली, 13 मई । दवा विनिर्माता ल्यूपिन ने गुरुवार को कहा कि 31 मार्च 2021 को समाप्त बीते वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही के दौरान उसका शुद्ध लाभ 18 प्रतिशत बढ़कर 460 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने बताया कि घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार में बिक्री बढ़ने से उसका मुनाफा बढ़ा। मुंबई स्थित कंपनी ने 2019-20 की जनवरी-मार्च तिमाही में 390 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था। ल्यूपिन ने एक बयान में कहा कि हालांकि इस दौरान उसकी परिचालन से कुल आय घटकर 3,783 करोड़ रुपये रह गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 3,846 करोड़ रुपये थी। वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान कंपनी ने 1,216 करोड़ रुपये का संचयी शुद्ध लाभ दर्ज किया, जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष के दौरान उसे 269 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। इस दौरान परिचालन से कुल आय 15,163 करोड़ रुपये रही, जो 2019-20 में 15,375 करोड़ रुपये थी।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट ….