पंचायतीराज उत्तर प्रदेश निदेशक ने कई गांव का किया निरीक्षण जानी हकीकत…

पंचायतीराज उत्तर प्रदेश निदेशक ने कई गांव का किया निरीक्षण जानी हकीकत…

गांव में बढ़ते कोरोना को देखते हुए किया निरीक्षण जिम्मेदारों को दिए सख्त निर्देश…

मोहनलालगंज दिन प्रतिदिन बढ़ती कोरोना महामारी ने शहरों के बाद अब गांवो में भी बड़ी तेजी से अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं इसको लेकर चारों तरफ त्राहि-त्राहि मची हुई है केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार इसको लेकर चिंतित है और लोगों को इस महामारी से बचाने के लिए लगातार हर संभव प्रयास कर रही है स्वास्थ्य महकमे के साथ-साथ अन्य विभाग भी लोगों को इस महामारी से बचाने का निरंतर प्रयास कर रहे हैं इसी कड़ी में बुधवार के पंचायती राज विभाग के उप निर्देशक गिरीश चंद रजक ने गांवों की जमीनी हकीकत जानने के लिए विकास खंड सरोजिनी नगर के ग्राम पंचायत परवर पश्चिम,ग्राम पंचायत परवर पूरब, ग्राम पंचायत जैयती खेड़ा,आदि सहित कई पंचायतों का औचक निरीक्षण कर जमीनी हकीकत जानी मौके पर मौजूद ग्रामीणों, नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान सचिव सफाई कर्मचारी आदि लोगों से सरकार द्वारा पहुंचाई जा रही दवाइयों उपलब्धता के के विषय में जानकारी ली तथा गांव की साफ सफाई पर जोर देते हुए हर कीमत पर पीड़ित मरीजों को दवा उपलब्ध कराने के साथ निगरानी समिति को किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी के निर्देश दिए साथ ही गांवो में साफ सफाई छिड़काव की व्यवस्था परवर पश्चिम से पंचायती राज डिप्टी डायरेक्टर संतुष्ट दिखे।

संवाददाता अनुराग तिवारी की रिपोर्ट…