सीबीआई के पूर्व अधिकारी का निधन…

सीबीआई के पूर्व अधिकारी का निधन…

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के मामले के मुख्य जांच अधिकारी थे…

चेन्नई, 12 मई। केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के पूर्व अधिकारी के. रागोथमन का बुधवार को यहां निधन हो गया। वह 76 वर्ष के थे। रागोथमन पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के मामले के मुख्य जांच अधिकारी थे।

कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद उन्हें पिछले सप्ताह यहां एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था और आज सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली। अस्पताल के सूत्रों ने यह जानकारी दी।

रागोथमन सीबीआई के उस विशेष जांच दल के अधिकारी थे, जिसने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के मामले में जांच की थी। श्रीपेरुंबदूर के पास 21 मई 1991 को एक चुनावी रैली में लिट्टे की एक महिला सदस्य के आत्मघाती हमले में राजीव गांधी की मृत्यु हो गई थी। रागोथमन ने गांधी की हत्या की घटना सहित कई विषय पर किताबें भी लिखी हैं।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…