ब्राउन शुगर की पुडिय़ा बिक रही है चौराहे एवं गलियों में…

ब्राउन शुगर की पुडिय़ा बिक रही है चौराहे एवं गलियों में…

इंदौर,11 मई। खजराना थाना प्रभारी दिनेश वर्मा के दो रूप देखकर ऐसा लगता है कि कौन सा रूप सही है और काज्ञैन सा गलत। इस जनता कफ्र्यू का उल्लंघन करने वालों को खजराना थाना पुलिस ने अनोखे अंदाज में सजा दी। डिवाइडर की तरफ मुंह कर खड़ा कर दिया और सादे कागज पर हलफनामा लिखवाया जा रहा है हम अनावश्यक रूप से घर से बाहर नहीं निकलेंगे और जनता कफ्र्यू का पालन करेंगे, वहीं दूसरा रूप देखने में आ रहा है कि पूरे क्षेत्र में अवैध शराब का धंधा भी फल फूल रहा है इधर ब्राउन शुगर की पुडिय़ा चौराहे के सााथ गली गली में बिक रही है जिससे युवा पीढ़ी बिड़ रही है फिर भी इसका ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इधर रहवासियों का कहना है कि थाना प्रभारी का एक खास जवान जो वर्षों से थाने में टिका हुआ है, वहीं पर सब अवैध धंधे करवा रहा है इसका जो महीना आ रह है वह जिसके पास जा रहा है वह थाना प्रभारी ही समझ सकते हैं। इधर थाना प्रभारी ने नाबालिगों को मास्क लगाने के बाद भी जेल भेजा उस पर शहर के एक नामी एडवोकेट से मोबाइल पर दुव्र्यवहार किया उसका असर यह हुआ कि मामला हाईकोर्ट में पहुंचा और उसके लिए याचिका भी लगाई थी उसकी सुनवाई भी हो चुकी है अब इन्हें नोटिस भेजा जा रहा है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…