अस्पतालों में हादसों पर हादसे, आॅक्सीजन की कमी से फिर गई 12 की जान…
पांच मरीजों की हालत गंभीर: मुख्यमंत्री ने दिए मामले की जांच के आदेश…
लखनऊ/तिरुपति। आंध्र प्रदेश के तिरुपति में बीती देर रात ऑक्सीजन की कमी से कम से कम 12 मरीजों ने दम तोड़ दिया, कलेक्टर एम. हरि नारायण के अनुसार ऑक्सीजन की कमी से मरीजों की जान गई है। मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने हादसे पर दुःख जताते हुए मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
घटना तिरुपति के रुइया अस्पताल की है, जिसे सरकारी कोविड अस्पताल बनाया गया है। हालांकि, यहां दूसरे मरीजों का इलाज भी चल रहा था। अस्पताल की सुपरिटेंडेंट डॉ. भारती के अनुसार 9 कोरोना मरीज और 3 नॉन-कोविड मरीजों की जान गई है, जबकि 5 मरीजों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि एक ऑक्सीजन टैंकर आना था। लेकिन वो समय से नहीं पहुंच सका, जिस वजह से अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी हो गई और मरीजों की जान चली गई। आंध्र प्रदेश में बीते 24 घंटे में यहां कोरोना के 14,986 नए मामले सामने आए. 84 लोगों की मौत हुई है।
संवाददाता सुहेल मारूफ की रिपोर्ट…