कोविड संकट: एचयूएल भारत में 4,000 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर देगा…

कोविड संकट: एचयूएल भारत में 4,000 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर देगा…

 

नई दिल्ली, 11 मई। कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर के बीच एफएमसीजी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (एचयूएल) ने मंगलवार को कहा कि वह भारत को 4,000 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर देगी, जिससे देश में मेडिकल ऑक्सीजन की भारी कमी को दूर करने में मदद मिलेगी।

 

एचयूएल ने एक बयान में कहा कि कंपनी सबसे अधिक प्रभावित शहरों में 4,000 कंसंट्रेटर भेजेगी, जिसमें दिल्ली, लखनऊ और बैंगलोर शामिल हैं।

 

बयान के मुताबिक, ‘‘एचयूएल इसके लिए केवीएन फाउंडेशन और पोर्टिया के साथ साझेदारी कर रहा है, जो भारत की सबसे बड़ी होम हेल्थकेयर कंपनी है, जिसके तहत जरूरतमंद मरीजों को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दिए जाएंगे।’’

 

बयान के मुताबिक पोर्टिया के जरिए 3,000 कंसंट्रेटर रोगियों को निशुल्क दिए जाएंगे, शेष कंसंट्रेटर को एचयूएल द्वारा 20 शहरों के अस्पतालों को दान किया जाएगा।

 

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट ….