राहुल वोहरा की पत्नी ने दिखाया हॉस्पिटल से अभिनेता का आखिरी वीडियो…

राहुल वोहरा की पत्नी ने दिखाया हॉस्पिटल से अभिनेता का आखिरी वीडियो…

 

नई दिल्ली, 10 मई । अभिनेता व यूटूबर राहुल वोहरा अब इस दुनिया में नहीं हैं। कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद राहुल वोहरा को राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, ताहिरपुर में भर्ती कराया गया था और शनिवार शाम को द्वारका के आयुष्मान हॉस्पिटल में ले जाया गया था। लेकिन बेहतर इलाज ना मिलने के कारण शनिवार को राहुल वोहरा का निधन हो गया। लेकिन अपने निधन से पहले राहुल ने सोशल मीडिया पर पीएम मोदी और दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री मनीष सिसोदिया को टैग करते हुए फेसबुक पर लिखा था-‘मुझे भी ट्रीटमेंट अच्छा मिल जाता तो मैं भी बच जाता, तुम्हारा राहुल वोहरा। नाम- राहुल वोहरा, उम्र- 35 साल,हॉस्पिटल का नाम राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल ताहिरपुर, दिल्ली,बेड नंबर- 6554 ,फ्लोर- 6th विंग, एचडीयू जल्द जनम लूंगा और अच्छा काम करूंगा। अब मैं हिम्मत हार चुका हूं।’ ये पोस्ट लिखने के दूसरे दिन राहुल वोहरा के निधन की खबर आ गई। वहीं अब राहुल वोहरा के निधन के बाद उनकी पत्नी ज्योति तिवारी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जो हॉस्पिटल का है। यह वीडियो उस वक्त का है, जब राहुल अस्पताल में भर्ती थे। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे ऑक्सीजन ना मिलने पर राहुल का दम घुट रहा था। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए ज्योति ने अपने पति के लिए इन्साफ की मांग की है। उन्होंने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा-‘हर राहुल के लिए न्याय। मेरा राहुल चला गया ये सबको पता है पर कैसे गया ये किसी को नहीं पता। राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल ताहिरपुर दिल्ली, इस तरह से इलाज किया जाता है वहां। उम्मीद करती हूं मेरे पति को इंसाफ मिलेगा। एक और राहुल इस दुनिया से नहीं जाना चाहिए।’ वहीं मशहूर थियेटर डायरेक्टर अरविन्द गौड़ ने भी ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा-‘राहुल वोहरा चला गया। मेरा होनहार एक्टर अब नहीं रहा। कल ही राहुल ने कहा था कि “मुझे अच्छा इलाज मिल जाता तो मैं भी बच जाता।”कल शाम ही उसे राजीव गांधी हास्पिटल से आयुष्मान, द्वारका में शिफ्ट किया गया, पर.. राहुल तुम्हें नहीं बचा पाए, माफ करना, हम तुम्हारे अपराधी है.. आखिरी नमन..!’ राहुल वोहरा का यह आखिरी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फैंस उन्हें श्रद्धांजलि देने के साथ-साथ उनके लिए इन्साफ की मांग भी कर रहे हैं।

 

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट ….