राखी सावंत बोलीं- अभिनव शुक्ला जीतेंगे शो…
किसी में इतना दम नहीं…
मुंबई, 08 मई। बिग बॉस फेम राखी सावंत हाल ही में मीडिया से खास बातचीत की जिसमें उन्होंने खतरों के खिलाड़ी के 11 कंटेस्टेंट के ऊपर अपनी राय दिल खोलकर रखी। साथ ही जब उनसे उनके पसंदीदा खिलाड़ी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बेहद शानदार तरीके से जवाब दिया।
राखी आगे बोलती हैं कि अभिनव शुक्ला और दिव्यांका त्रिपाठी दोनों मेरे पसंदीदा खिलाड़ी हैं और अभिनव तो पक्का शो जीतकर आएगा। अभिनव अक्सर ट्रेकिंग और पहाड़ों पर चढ़ता है तो उसके लिए शो जीतना आसान होगा। साथ ही उन्होंने यह भी खुलासा किया है कि अभिनव अक्सर ‘माउंट एवरेस्ट’ पर चढ़ने का सपना देखते हैं। वह बोलते हैं भी कि मैं एक दिन एवरेस्ट पर चढूंगा। राखी बोलती हैं अर्जुन बिजलानी और विशाल आदित्य सिंह के अंदर जीतने की क्षमता है।
राखी आगे कहती हैं कि श्वेता तिवारी ने अपनी लाइफ में इतना झेला है कि वह अंदर स्ट्रॉन्ग बन चुकी हैं। और श्वेता, निक्की से ज्यादा मजबूत है। बिग बॉस 14 में अपनी को- कंटेस्टेंट निक्की तंबोली के बारे में बात करते हुए राखी कहती हैं कि वह एक मजबूत लड़की है। वह कभी- कभी डर भी जाती है। साथ ही राखी ने निक्की के भाई की कोविड की मौत पर दुख जताते हुए कहा कि उनके भाई की मौत की खबर सुनकर बुरा लगा।
वहीं राहुल वैद्य के बारे में बात करते हुए निक्की कहती हैं कि वह क्यों गया है समझ में नहीं आया। उसके बैक में तो बहुत प्रॉब्लम है। लेकिन मैं राहुल के लिए कहना चाहूंगी कि वह बस सही सलामत वापस आ जाए। बस यही प्रार्थना करती हूं। राखी को आखिरी बार राहुल वैद्य, अभिनव शुक्ला, निक्की तम्बोली के साथ बिग बॉस 14 में एक चैलेंजर के रूप में देखा गया था।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट ….