बेवजह फेसमास्क विहिन घूम रहे 111 व्यक्तियों के किए चालान…
कैथल। कोरोना संक्रमण काल के चलते हुए सार्वजनिक स्थानों पर बगैर किसी जरुरी काम के फेसमास्क लगाए बगैर घूमने वाले व्यक्तियों के खिलाफ एसपी लोकेंद्र सिंह द्वारा दिए गये आदेश अनुसार कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। जिसके दौरान 6 मई को पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर बगैर फेसमास्क बेवजह घूम रहे 111 व्यक्तियों के किए गये चालान किए गये। पुलिस द्वारा लोगों को कोरोना पर अंकुश लगाने के लिए नियमों की पालना करने हेतू लोगों को जागरुक करने के साथ-साथ विभिन्न स्थानो पर जाकर निशुल्क फेसमास्क वितरित करके लोगों को जागरुक किया जा रहा है। परंतु सार्वजनिक स्थानों पर बेवजह बगैर फेसमास्क घूमने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। जिसके दौरान एसपी लोकेंद्र सिंह के आदेशानुसार जिला पुलिस की सभी पीसीआर, राईडर तथा नाकों पर बगैर जरुरी काम के घर से बाहर घूमने वाले लोगों से व्यापक पूछताछ की जा रही है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया एसपी द्वारा सभी थाना प्रबंधकों को सब्जी मंडी, राशन व सब्जी की दुकानों पर भीड़ एकत्र ना होने देने के आदेश दिए गये है। आवयश्क वस्तुओं की दुकान चलाने वाले दुकानदारों को सचेत किया जा रहा है कि वे दुकान पर बगैर फेसमास्क लगाए आए ग्राहक को सामान ना दे, तथा ग्राहकों द्वारा सोशल डिस्टैंसिंग की पालना सुनिश्चित करवाने के लिए नियमानुसार दूरी में पेंट अथवा सफेदी से गोले बनाकर समुचित दूरी कायम रखवाने के निर्देश दिए गये है। पुलिस द्वारा कोरोना महामारी पर अंकुश लगाने के लिए किए जा रहे प्रयासों के अंतर्गत वीरवार 6 मई को सार्वजनिक स्थान पर बगैर फेसमास्क बेवजह घूम रहे 111 व्यक्तियों के चालान किए गये है।
78 वाहन चालकों के किए चालान : प्रवक्ता ने बताया 6 मई को पुलिस द्वारा यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले नागरिकों पर लगाम कसते हुए 78 हल्के व दुपहिया वाहनों के चालान किए गये है। जिनमें बगैर हैल्मेट लगाए 15 दुपहिया वाहन चालक तथा बगैर नं. प्लेट के 2 वाहन चालक शामिल है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…