राशन कार्डधारियों को मिलेगा 4000 रुपये का कोरोना राहत…
मुख्यमंत्री ने की 5 बड़ी घोषणाएं…
चेन्नई। तमिलनाडु के नये मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने शुक्रवार को पहली बार मुख्यमंत्री का पदभार ग्रहण करने के तुरंत बाद राज्य के सभी राशन कार्डधारियों के लिए चार हजार रुपये राहत प्रदान करने समेत पांच प्रमुख घोषणायें की। श्री स्टालिन की ओर से की गयी ये सभी घोषणायें पार्टी के घोषणा पत्र में भी शामिल है।
जिनमें राज्य के सभी राशन कार्डधारियों के लिए चार हजार रुपये राहत प्रदान करना, महिलाओं को बस में निशुल्क यात्रा करना, अविन दूध की कीमत तीन रुपए कम करना, निजी अस्पतालों में कोरोना से संक्रमित मरीजों का उपचार का खर्च सरकार का वहन करना शामिल है।
आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक श्री स्टालिन ने पूरे राज्य के दो करोड़ सात लाख 67 हजार राशन कॉर्डधारियों को चार हजार रुपये राहत प्रदान करने संबंधी पहली फाइल पर हस्ताक्षर किया। इस योजना की पहली किश्त के रूप में राशन कॉर्डधारियों को इस माह 2,000 रुपये दिये जायेंगे। इसमें कुल 4,153 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…