नवनिर्वाचित विधायकों में 158 करोड़पति

नवनिर्वाचित विधायकों में 158 करोड़पति

कोलकाता, 07 मई। 294 सीटों वाले पश्चिम बंगाल विधानसभा में 292 का चुनाव संपन्न हो चुका है। इसमें से जो विजयी उम्मीदवार हैं, उनमें 158 करोड़पति हैं। इसके साथ ही 142 उम्मीदवार ऐसे भी हैं, जिन पर अपराधिक मुकदमे चल रहे हैं। वेस्ट बंगाल इलेक्शन वाच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक राइट्स (एपीडीआर) ने संयुक्त रूप से उम्मीदवारों द्वारा दाखिल हलफनामे का विश्लेषण किया है। उसी की रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि 292 में से 142 यानी 49 फीसदी उम्मीदवार के खिलाफ आपराधिक मुकदमा चल रहे हैं। 113 यानी 39 फ़ीसदी विजेता उम्मीदवारों ने अपने ऊपर गंभीर आपराधिक मुकदमा चलने की घोषणा की है। तुलनात्मक तौर पर देखा जाए तो 2016 में 293 विधायकों में से 107 के खिलाफ आपराधिक मामले थे, जो इस बार 37 फ़ीसदी बढ़ गए हैं। तृणमूल के निर्वाचित 213 विधायकों में से 91 और बीजेपी के 77 विधायकों में से 39 के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसके अलावा जो 158 करोड़पति उम्मीदवार हैं उनमें से 132 तृणमूल के और 25 भाजपा के हैं। इन में से सबसे अमीर विजेता तृणमूल कांग्रेस के पूर्व मंत्री जावेद खान है। उनकी कुल संपत्ति 32 करोड़ की है, जबकि दूसरे नंबर पर तृणमूल के विधायक विवेक गुप्ता हैं जिनकी संपत्ति 31 करोड़ है। तीसरे नंबर पर तृणमूल के विधायक व पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी हैं। तिवारी की संपत्ति 20 करोड़ रुपये की है।