पूर्व प्रधान ने अपने कई साथियों के साथ मिलकर किया…

पूर्व प्रधान ने अपने कई साथियों के साथ मिलकर किया…

पत्रकार पर जानलेवा हमला, दोनों के सिर पर गंभीर चोटें…

लखनऊ:- प्रदेश सरकार जहां पत्रकारों के लिए हर सुविधा मुहैया करा रही है, वहीं राजधानी में पत्रकारों पर आए दिन हो रहे हमलों के कारण चौथा स्तंभ खतरे में नजर आ रहा है। लखनऊ ग्रामीण थाना क्षेत्र माल के इलाके में पुरानी रंजिश के चलते पूर्व प्रधान ने कई लोगों के साथ मिलकर मुर्गी फार्म से वापस आ रहे पत्रकार और उनके साथी पर जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया। जिसमें दोनों के सिर पर गंभीर चोटें आ गईं।
बता दें कि माल थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम रानी पारा निवासी विमल अपने पत्रकार साथी अविनाश सिंह व धर्मेंद्र सिंह के साथ मुर्गी फार्म से वापस घर आ रहे थे कि रास्ते में के नवरंग सिंह ने पुरानी रंजिश के चलते अपने पुत्र राघवेंद्र सिंह के साथ मिलकर बांके और फावड़े से उनके सिर पर हमला कर दिया। नौरंग सिंह के करीब डेढ़ दर्जन लोगों ने दोनों पत्रकारों को मारा पीटा। थाने में दी गई तहरीर में विमल ने आरोप लगाया है कि नौरंग सिंह अपने पुत्र राघवेंद्र सिंह, कर्ण बहादुर सिंह उर्फ सज्जन सिंह, अलका सिंह, निशा सिंह ग्राम के नवाब अली, शिवम सिंह, दीपक सिंह, ब्रज किशोर सिंह, निखिल सिंह, कुनाल सिंह, राम मनोहर सिंह, अनुपम सिंह, अवनीत सिंह, केशव सिंह, राम बहादुर सिंह, धर्मवीर सिंह, वीर बहादुर सिंह और विजय कुमार असलहों से लैस होकर मेरी और पत्रकार साथी अविनाश सिंह व धर्मेंद्र सिंह की जमकर पिटाई कर दी जिससे अविनाश और धर्मेंद्र के सर में काफी गहरी चोटें आ गईं। इस संबंध में मलिहाबाद क्षेत्र अधिकारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि पूर्व प्रधान और मौजूदा प्रधान में मारपीट हुई है। घायलों को उपचार के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट दर्ज कर मुकदमा संख्या 307, 504, 506, 323 एससी एसटी एक्ट आदि गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

संवाददाता मोहम्मद नूर की रिपोर्ट…