फलैग मार्च कर पुलिस ने किए वाहन चालको व
बिना मास्क घुमने वालो के चालान
सोनीपत। पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा के निर्देशानुसार सोनीपत पुलिस ने लाॅकडाउन की पालना को लेकर फलैग मार्च कर बिना वजह घुमने वालो के विरूध की कानूनी कार्यवाही और आवश्यक दिशा निर्देश दिये है। लाॅकडाउन को लेकर डॉ. रविन्द्र कुमार उप पुलिस अधीक्षक शहर सोनीपत के नेतृत्व में आज सोनीपत पुलिस द्वारा गीता भवन चैक, मुरथल रोड़, कामी रोड़, जटवाड़ा, एटलस रोड़ ओल्ड डीसी रोड़, कालूपुर चुंगी, पुराना रोहतक रोड़, ककरोई चौक, तिरंगा चौक से होते हुए फलैग मार्च किया गया। फलैग मार्च के दौरान बिना वजह बाहर घुमने वाले 150 वाहन चालकों के चालान तथा बिना मास्क घुमने वाले 700 व्यक्तियों के चालान किये गए और सरकारी आदेशों की अवहेलना करने पर 8 अभियोग दर्ज किये गए। इसी के साथ आपातकालिन एंव आवश्यक सेवाओं के लिए अगर किसी व्यक्ति को आवागमन हेतु पास की आवश्यकता है तो सरल हरियाणा पोर्टल पर आनलाईन अप्लाई कर सकते है।