तमिल फिल्‍मों के मशहूर कमीडियन पांडु का निधन…

तमिल फिल्‍मों के मशहूर कमीडियन पांडु का निधन…

कोरोना ने ली जान…

 

चेन्नई, 06 मई। साउथ इंडियन फिल्‍म इंडस्‍ट्री को बड़ा झटका लगा है। तमिल फिल्‍मों के मशहूर कमीडियन ऐक्‍टर पांडु का कोरोना के कारण निधन हो गया है। वह बीते दिनों कोरोना संक्रमण के श‍िकार हुए थे। उनकी मौत की खबर से जहां फिल्म इंडस्ट्री सदमे में है, वहीं सोशल मीडिया पर फैन्‍स उन्‍हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

 

ऐक्‍टर पांडु 74 साल के थे। उनका जन्म 19 फरवरी 1947 में हुआ था। पांडु को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। गुरुवार सुबह उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और उनका अस्‍पताल में ही निधन हो गया।

 

पांडु के निधन की खबर ऐक्‍टर, डायरेक्‍टर और प्रड्यूसर मनोबाला ने ट्विटर पर शेयर की। उन्‍होंने ऐक्‍टर की फोटो के साथ कैप्‍शन में लिखा, ‘रेस्‍ट इन पीस पांडु… तड़के सुबह कोविड के कारण उनकी मौत हो गई।’

 

पांडु ने सुपरस्‍टार अजित कुमार की फिल्म ‘कढ़ल कोटाई’ में कैमियो रोल किया था। इस फिल्‍म से उन्‍हें पॉप्‍युलैरिटी मिली थी। उन्होंने साउथ इंडियन फिल्‍मों के हर बड़े स्‍टार के साथ काम किया। विजय स्टारर फिल्म ‘घिल्ली’ में पांडु ने एक पुलिस अफसर की भूमिका निभाई थी।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट ….