जीवन ज्योति क्लिनिक लोगों के जीवन के साथ कर रहा खिलवाड़…
झोलाछाप डॉक्टर बिना किसी डिग्री के धड़ल्ले से कर रहे इलाज, जिम्मेदार मौन…
रायबरेली 06 मई। बिना लाईसेंस के सलोन क्षेत्र दर्जनों क्लीनिक चलाये जा रहे है। जिसमे कई अस्पतालों में तो लोगों की जाने भी चली गई है।जिनका मुकदमा भी स्थानीय कोतवाली में दर्ज भी कराया गया। लेकिन विभागीय सेटिंग गेटिंग के चलते मामला फाइलों में ही दफन होकर रह गया।जिससे बेखौफ क्लीनिक संचालको के हौसले और भी बुलंद हो रहे है। आये दिन अवैध क्लीनिकों का धंधा सलोन क्षेत्र में फलफूल रहा है। सलोन क्षेत्र के धरई पनाहनगर गांव स्थित धरई चौराहे पर जीवन ज्योति अस्पताल लोगो के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहा है। साथ ही कोविड़ 19 कि धज्जियां भी उड़ाई जा रही है। लेकिन प्रशासन अंजान बना हुआ है। धरई पनाहनगर चौराहे पर स्थित झोलाछाप डॉक्टर का यह क्लिनिक लोगो को मौत बांट रहा है। जो स्थानीय प्रशासन से लेकर जिला प्रशासन को खुलेआम चुनौती दे रहा है। कोविड-19 के नियमों को दरकिनार करते हुए यह झोलाछाप डॉक्टर बिना किसी डिग्री के धड़ल्ले से इलाज कर रहा है। सुबह से ही क्लीनिक पर मरीजों का तांता लग जाता है। मेडिकल डिग्री न होने के बावजूद झोलाछाप डॉक्टर इंजेक्शन लगा रहा है व धड़ल्ले से इलाज कर रहा है।कोविड-19 के नाम पर गरीब मरीजो से प्रतिदिन 20 से 30 हजार की इलाज के नाम पर वसूली कर रहा है। झोलाछाप डॉक्टर नियम कानून को ताक पर रखकर मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़ करते हुए अपनी जेब भर रहा है।इस झोलाछाप डॉक्टर का कई लोग शिकार भी हो सकते हैं।लोगों की जाने भी जा सकती है जिला प्रशासन लोगो की मौत होने का इंतजार कर रहा है। निरंकुश और नियम कानून को नजर अंदाज कर क्लीनिक चलाने वाले झोलाछाप डॉक्टर मुकेश पाल पर जिम्मेदार प्रशासन कब कार्यवाही करेगा। क्या किसी की जान जाने का स्थानीय प्रशासन इंतजार कर रहा है। इस संबंध में सलोन चिकित्सा अधिकारी पी के बैसवार ने बताया कि लोगों द्वारा शिकायतें प्राप्त हो रही है।जल्द ही जांच कर क्लीनिक को बंद कराया जाएगा व दोषियों पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…