एलएंडटी देश भर के अस्पतालों को 22 ऑक्सीजन जनरेटर देगा…

एलएंडटी देश भर के अस्पतालों को 22 ऑक्सीजन जनरेटर देगा…

 

नयी दिल्ली, 05 मई। अवसंरचना क्षेत्र की प्रमुख कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) ने बुधवार को कहा कि वह जल्द ही पूरे भारत में विभिन्न अस्पतालों को 22 ऑक्सीजन जनरेटर देगा, ताकि कोविड-19 महामारी के चलते पैदा हुई ऑक्सीजन की गंभीर कमी को दूर किया जा सके।

 

कंपनी ने शेयर बाजार को बताया, ‘‘एलएंडटी जल्द ही भारत के ऐसे अस्पतालों में 22 ऑक्सीजन जनरेटर पहुंचाना शुरू कर देगा, जहां इनकी सबसे अधिक जरूरत है। ये इकाइयां हवा से मेडिकल ग्रेड की ऑक्सीजन तैयार करेंगी।’’

 

एलएंडटी ने बताया कि इनमें से नौ उपकरणों की पहली खेप नौ मई तक भारत पहुंचेगी। कंपनी ने कहा कि इन्हें 15 मई से अस्पतालों को दिया जाएगा।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट ….