बंगाली मानुष की अस्मिता को कायम करने में रही कामयाब:-पटेल…
लखनऊ। जनता दल यू के प्रदेश अध्यक्ष अनूप सिंह पटेल ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को तीसरी बार भारी बहुमत से विजई होने पर बधाई दी उन्होंने कहा कि बंगाल की मुख्यमंत्री बंगाली मानुष की अस्मिता को कायम रखने में कामयाब रही लोकतंत्र में हार व जीत स्वाभाविक प्रक्रिया है। पटेल ने कहा कि बंगाल की जनता ने स्पष्ट बहुमत देकर स्थाई सरकार बनाने में महती भूमिका निभाई वहीं कांग्रेस व लेफ्ट को खारिज करके भारतीय जनता पार्टी को मुख्य विपक्ष की भूमिका में लाकर बड़ी जिम्मेदारी दी है ऐसी स्थिति में पश्चिम बंगाल के अंदर एक लंबे अरसे से हो रही राजनीतिक हिंसा पर भाजपा सरकार को घेरने का काम कर सरकार को आईना दिखाती रहेगी जनता दल यूनाइटेड उत्तर प्रदेश इकाई ऐसी अपेक्षा करती है।उन्होंने बताया कि अब दोनों पार्टियों की जिम्मेदारी व जवाबदेही जनता के प्रति बढ़ गई है डॉ राम मनोहर लोहिया कहा करते थे कि लोकतंत्र में सत्ता में रहना जितना आवश्यक है उससे कहीं ज्यादा विपक्ष मजबूत होना आवश्यक है अन्यथा सत्तापक्ष बेलगाम हो जाता है ।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…