कोविड अस्पताल में लपरवाही से मरीज की मौत हंगामा…
फिरोजाबाद। कोरोना संक्रमण के कारण मरीजों की संख्या बराबर बढती जा रही है। वही कोविड अस्पताल के स्टाफ की लापरवाही के चलते मरीजों की मौत का सिलसिला जारी है। टून्डला के एक मरीज की मौत पर परिजनों ने हंगामा काटते हुए स्टाफ की लापरवाही और पैसे मांगने का भी आरोप लगाया गया है। मेडीकल कालिज के कोविड आइसोलेशन वार्ड एवं सरकारी ट्रामा सेन्टर में भर्ती कोरोना मरीजों द्वारा सही उपचार नही मिलने और आक्सीजन के लिए परेशान किये जाने के आडियो और वीडियो भी वायरल हो रहे है। जिससे कोविड अस्पताल की वेहाल व्यवस्थाओं की पोल खुल रही है। जबकि प्रशासनिक अधिकारी और सत्ताधारी नेता अस्पताल की बेहतर व्यवस्थाओं का दावा कर रहें है। मंगलवार को टून्डला निवासी कोरोना मरीज रवीश जैन की हालत सुबह ठीक थी उन्होने परिजनों को फोन कर बताया कि स्टाफ पैसे मांग रहा है। बाद में परिजनों ने रवीश जैन का सम्पर्क नही हो पाया तो परिजन अस्पताल पहुंचे तो पता चला उनके मरीज की मौत हो चुकी है। परिजनों द्वारा आइसोलेशन वार्ड के बाहर हंगामा काटकर स्टाफ की लापरवाही से मौत होने का आरोप लगाया जा रहा है। पुलिस प्रशासन के अधिकारी आकोशित लोगो को समझाने का प्रयास किया गया। एक अन्य मरीज द्वारा सरकारी ट्रामा सेन्टर में आक्सीजन निकाल देने की आडियों वायरल किया गया है। सोमवार को असक्सीजन नही मिलने के कारण दो मरीजों की मौत हो गई थी। पहले भी मेडीकल स्टाफ और आक्सीजन नहीं मिल पाने से यहां कई मौते हो चुकी है। सरकार उनके अधिकारियों द्वारा किये जाने वाले दावे पूरी तरह वेबुनियाद साबित हो रहे है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…