अंजनी ज्वेलर्स की दुकान पर हुए गोलीकांड का कमिश्नरेट पुलिस ने किया खुलासा…

अंजनी ज्वेलर्स की दुकान पर हुए गोलीकांड का कमिश्नरेट पुलिस ने किया खुलासा…

सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस टीम पहुंची शातिर बदमाशों के करीब…

डीसीपी उत्तरी ज़ोन की क्राइम टीम ने निभाई खुलासे में अहम भूमिका…

लखनऊ:- राजधानी लखनऊ में दिन पर दिन बदमाश बेखौफ होते जा रहे है आय दिन किसी ना किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देकर बदमाश पुलिस को खुली चुनती दे ही देते है तो वहीं लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस बदमाशो की ताबड़तोड़ गिरफ्तारी भी कर रही है आपको बता दें बीते शुक्रवार को लखनऊ के थाना गुडम्बा क्षेत्र के अंजनी ज्वेलर्स की दुकान पर लूट के इरादे से आये बदमाशो ने किराना व्यवसाई को गोली मार दी थी और मौके से फरार हो गए थे घटना की जानकारी होते ही आलाधिकारियों सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच कर मामले की पड़ताल में जुट गई थी।

आपको बता दे अंजनी ज्वेलर्स की दुकान पर लूट के इरादे से आये बाइक सवार बदमाशों ने जब लूट का प्रयास किया तभी ज्वेलर्स की दुकान के बगल में किराना स्टोर व्यापारी पीयूष अग्रवाल ने जब बचाव करने की कोशिश की तो बेखौफ बदमाशों ने उनपर फायर झोंक दिया और बड़ी आसानी से फरार हो गए थे जिनको तत्काल पुलिस की मदद से ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था जहां उनका उपचार हुआ।

कमिश्नर ऑफ पुलिस डी के ठाकुर व संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध नीलाब्जा चौधरी के निर्देशन पर सीसीटीवी की मदद से इंस्पेक्टर गुडम्बा फ़रीद अहमद की पुलिस टीम व उत्तरी ज़ोन की क्राइम टीम ने आरोपी राकेश कशयप उर्फ गोपाल व उसकी पत्नी संगीता कशयप को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है और अभी जो फरार आरोपी है उनकी गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही है फरार आरोपी बताया जा रहा है इस घटना का मास्टरमाइंड, गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस की पूछताछ जारी है जल्द ही पुलिस टीम फरार आरोपियों को भी दबोच कर सलाखों के पीछे भेज सकती है।

संवाददाता मोहम्मद नूर की रिपोर्ट…