कोविड रोगियों को तत्काल उपचार पहुचाने के उद्देश्य सेके0जी0एम0यू0 के…

कोविड रोगियों को तत्काल उपचार पहुचाने के उद्देश्य सेके0जी0एम0यू0 के…

साइक्रेटिक वार्ड में तैयार किये जा रहे 140 ऑक्सीजनयुक्त बेड…

लखनऊ 03 मई। कोविड रोगियों को तत्काल उपचार पहुचाने के उद्देश्य से आज मंत्री चिकित्सा शिक्षा श्री सुरेश खन्ना एवं लखनऊ जिले की प्रभारी अधिकारी कोविड 19 डॉ रोशन जैकब द्वारा के0जी0एम0यू0 के साइक्रेटिक वार्ड में तैयार किये जा रहे 140 ऑक्सीजनयुक्त बेड के कोविड वार्ड का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान संज्ञान में आया कि लगभग सभी कार्य पूरे हो गए है, सिर्फ ऑक्सीजन पाईप लाइन का कार्य थोड़ा बचा है। जिसके लिए मंत्री जी द्वारा निर्देश दिया गया कि जितना भी काम बचा है उसे तत्काल पूरा किया जाए।
प्रभारी अधिकारी द्वारा कंट्रेटर को निर्देश दिए कि 1 सप्ताह में दिन रात डबल शिफ्ट में कार्य करते हुये सभी कामो को पूरा किया जाए। उन्होंने बताया कि कोविड रोगियों  उपचार के लिए हर सम्भव कोशिश की जा रही है। प्रभारी अधिकारी द्वारा बताया गया कि इन 140 बेड के अतिरिक्त के0जी0एम0यू0 के द्वारा 3 सर्जिकल वार्डो को शिफ्ट करके 48 घण्टे में 127 ऑक्सीजनयुक्त बेड बढ़ा दिए जाएंगे। ताकि सभी रोगियों को जल्द से जल्द उपचार उपलब्ध कराया जा सके।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…