*शराब पीने से पिता को रोका तो कुल्हाड़ी से कर दी बेटे की हत्या*

*शराब पीने से पिता को रोका तो कुल्हाड़ी से कर दी बेटे की हत्या*

A

*सिरोही, 03 मई।* सरूपगंज थाना क्षेत्र के शिवगढ़ (लाज) गांव में सोमवार को एक कलयुगी पिता ने अपने ही पुत्र की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी पिता मौके से फरार हो गया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पिंडवाड़ा वृत्ताधिकारी किशोर सिंह चौहान ने बताया कि शिवगढ़ निवासी रताराम पुत्र रामाजी रेबारी ने रिपोर्ट देकर बताया कि उसका बड़ा भाई भानाराम रेबारी शराब पीने का आदी था। इसे लेकर अक्सर घर में झगड़ा होता था। भानाराम और उसके मंझले पुत्र भरत (21) के बीच रविवार को भी पिता के शराब पीकर घर आने पर झगड़ा हुआ था। भानाराम सुबह जल्दी पुन: शराब पीकर घर आया तो उसके मंझले पुत्र भरत देवासी ने नाराजगी जाहिर करते हुए शराब नहीं पीने की बात कही। इस कहासुनी में नशे में धुत भानाराम ने धारदार कुल्हाड़ी से भरत के गुप्तांगों के पास वार कर दिया। वार इतना तेज था कि पूरी कुल्हाड़ी उसके शरीर में घुस गई। झगड़े में बीच-बचाव करने आए रताराम ने भानाराम के हाथ से कुल्हाड़ी छीन ली। कुल्हाड़ी के वार के बाद भरत रबारी के घाव से तेजी से खून बहने लगा। घायल भरत रेबारी को उसका चाचा रताराम व रतनलाल देवासी सरूपगंज अस्पताल लेकर जा रहे थे कि बीच रास्ते में ही अधिक खून बहने से उसका दम टूट गया। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया। इस बीच शराबी पिता घटनास्थल से फरार हो गया। शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। सूचना मिलने पर पिंडवाड़ा वृत्ताधिकारी किशोरसिंह चौहान, रोहिड़ा थानाप्रभारी हनुमान सिंह भाटी सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मृतक के चाचा की रिपोर्ट के आधार पर हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी पिता की तलाश शुरू कर दी है।