प्रतापगढ़ में चुनावी विवाद में गोली चली,एक घायल…
प्रतापगढ, 03 मई । उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में पंचायत चुनाव में प्रधान पद निर्वाचित होने के बाद दोनों पक्षों में हुए विवाद में गोली चलने से एक व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि आसपुर देवसरा पुलिस को थानाक्षेत्र अन्तर्गत ग्राम गौसपुर में बीती रात एक युवक को गोली मारे जाने की सूचना प्राप्त हुई। पूछताछ में ज्ञात हुआ कि ग्राम गौसपुर के प्रधानी के चुनाव में सोनू तिवारी जीते हैं। वह अपने समर्थक विनय सिंह के साथ एक तिलक समारोह में गए थे जहां गौसपुर के पूर्व प्रधान दिनेश मिश्रा भी वहां मौजूद थे। दोनो पक्षों में तिलक समारोह में विवाद हुआ। इस विवाद में दिनेश एवं उनके समर्थकों ने फायर किया जिससे गोली के छर्रे विनय सिंह के पेट में लग गये। घायल को उपचार हेतु जिला अस्पताल लाया गया, प्राथमिक उपचार के बाद घायल की स्थिति खतरे से बाहर है। चिकित्सकों द्वारा बेहतर उपचार के लिये घायल को प्रयागराज रेफर किया गया है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…