चुनाव आय़ोग के आदेश की…
विजेता ग्राम प्रधान उड़ा रहे खुलेआम धज्जियां…
मऊ, 03 मई। उत्तर प्रदेश में ग्राम प्रधान, बीटीसी व डीडीसी चुनावों की मतगणना के दौरान चुनाव आयोग और कोरोना नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ते देखा जा रहा है। विजेता उम्मीदवार अपने गांवों में पहुंचकर जीत का जश्न मनाने के दौरान कोरोना संक्रमण के प्रसार का कारण बन रहे हैं। उत्तर प्रदेश के मऊ जिलांतर्गत ग्राम सभा चोरपा खुर्द में वर्तमान प्रधान ज्ञानेंद्र राय समर्थित ग्राम प्रधान अरविंद राम और बीडीसी उम्मीदवार जग्गू सिंह को जीत के बाद गांव में पहुंचकर जुलूस निकालकर जमकर जश्न मनाया। इस दौरान कोरोना नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ते देखा गया। जुलूस का नेतृत्व वर्तमान प्रधान ज्ञानेंद्र राय कर रहे थे। उनके साथ विजेता प्रधान व बीडीसी उम्मीदवार काफी संख्या में समर्थकों के साथ अबीर व गुलाल उड़ाते हुए जमकर नारेबाजी की। इस दौरान किसी के मुंह पर न तो मास्क था और न ही सामाजिक दूरी का पालन किया गया। राज्य में जिस रफ्तार से कोरोना का संक्रणम फैल रहा है, उसमें इस तरह का जुलूस संक्रमण के लिए बेहद खतरनाक हो सकता है। प्रशासन की अनदेखी गांव में कोरोना के फैलाव के लिए बड़ा उत्तरदायी हो सकता है। गांव के कई लोगों ने प्रशासन ने मांग की है कि विजय जुलूस निकालने जिम्मेदार व्यक्तियों के विरूद्ध कानून सम्मत कार्रवाई कर अन्य लोगों के लिए एक मिशाल कायम करनी चाहिए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरवृत्ति न हो सके।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…