ऋषि कपूर की किसी भी फिल्म के रीमेक में काम नहीं करना चाहते हैं रणबीर कपूर…

ऋषि कपूर की किसी भी फिल्म के रीमेक में काम नहीं करना चाहते हैं रणबीर कपूर…

 

मुंबई मुंबई, 03 मई । बॉलीवुड के रॉकस्टार रणबीर कपूर अपने पिता ऋषि कपूर की किसी भी फिल्म के रीमेक में काम नहीं करना चाहते हैं। वर्ष 2020 में रणबीर कपूर के पिता और अभिनेता ऋषि कपूर का निधन हो गया थ। अबतक पूरा कपूर परिवार उन्हें हरदम याद करता है।रणबीर कपूर का एक इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह अपने पिता की फिल्मों के बारे में बात कर रहे हैं। रणबीर कपूर से पूछा गया कि क्या वह अपने पिता की किसी फिल्म के रीमेक में काम करेंगे। इस सवाल के जवाब में रणबीर कपूर ने कहा, “मेरे पिता ऋषि कपूर मेरे फेवरेट एक्टर्स में से एक थे। वो अपने हर रोल के लिए बहुत मेहनत करते थे, मैं खुद को इस काबिल नहीं समझता, और ना ही मुझे ऐसा लगता है कि मैं उनकी किसी फिल्म के साथ इंसाफ कर पाऊंगा।’’ रणबीर कपूर ने कहा कि मुझे लगता है कि फिल्म ‘जमाने को दिखाना है’ को यदि फिर से बनाया जाए तो वह दर्शकों को काफी पसंद आएगी क्योंकि इस फिल्म में ऋषि कपूर की कॉमिक टाइमिंग बहुत जबरजस्त थी।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट ….