रितिक रोशन के साथ हॉलिवुड सिलेब्स ने…
कोरोना फंड के लिए जोड़े 27 करोड़ रुपये…
मुंबई, 03 मई । कोरोना वायरस की दूसरी लहर को देखते हुए अब बॉलिवुड सिलेब्स ने भी अपनी-अपनी तरह से मदद देनी शुरू कर दी है। कई बॉलिवुड स्टार्स के बाद रितिक रोशन ने भी कोविड-19 के संकट को देखते हुए 15 हजार डॉलर लगभग 11 लाख रुपये की सहायता राशि डोनेट की है। रितिक रोशन के अलावा इस डोनेशन में कई हॉलिवुड स्टार्स भी शामिल हुए हैं।
लेखक जय शेट्टी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है जिसमें बताया गया है कि रितिक रोशन के साथ ही हॉलिवुड स्टार्स शॉन मेंडेस, विल स्मिथ, जेमी कर्न लिमा, ब्रेंडन बुर्चर्ड जैसे सिलेब्स ने कुल मिलाकर 3.68 मिलियन डॉलर (लगभग 27 करोड़ रुपये) की सहायता राशि डोनेट की है। शेट्टी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए इन सभी सितारों का शुक्रिया अदा किया है।
बता दें कि इससे पहले ही सलमान खान, अक्षय कुमार और सोनू सूद जैसे सितारे लगातार कोरोना से प्रभावित लोगों की मदद में लगे हुए हैं। सुपरस्टार प्रियंका चोपड़ा ने भी अपने पति निक जोनस के साथ लंदन से 4 करोड़ रुपये का फंड सोशल मीडिया के जरिए इकट्ठा किया था। इस फंड का इस्तेमाल ऑक्सीजन सप्लाई, कोविड केयर सेंटर और वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने के लिए किया जाएगा।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट ….