नेटको को सीडीएससीओ से कोविड-19 के इलाज में…

नेटको को सीडीएससीओ से कोविड-19 के इलाज में…

बारिसिटिनिब के आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी मिली…

 

नई दिल्ली, 03 मई। दवा विनिर्माता नेटको फार्मा ने सोमवार को कहा कि उसे भारत में केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) से कोविड-19 से संक्रमित रोगियों के इलाज के लिए बारिसिटिनिब टैबलेट के आपातकालीन उपयोग की मंजूरी मिल गई है। सीडीएससीओ दवाओं को मंजूरी देने, नैदानिक परीक्षणों के संचालन, दवाओं के मानकों को लागू करने, देश में आयातित दवाओं की गुणवत्ता पर नियंत्रण रखने और राज्य दवा नियंत्रण संगठनों के साथ समन्वय के लिए जिम्मेदार है।

 

कंपनी ने शेयर बाजार को बताया, ‘‘नेटको फार्मा लिमिटेड को भारत में केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) से बारिसिटिनिब टैबलेट (एक एमजी, दो एमजी और चार एमजी क्षमता वाली) के आपातकालीन उपयोग की मंजूरी मिल गई है।’’

 

कंपनी ने कहा कि कोविड-19 से संक्रमित मरीजों के इलाज में रेमडेसिविर के साथ बारिसिटिनिब टैबलेट का उपयोग किया जाता है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट ….