चुनावी रंजिश में युवक की हत्या…
प्रतापगढ़, 01 मई । उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिले के कोहंडौर क्षेत्र में चुनावी रंजिश को लेकर एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गयी।पुलिस ने इस सिलसिले में हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि प्रयागराज-अयोध्या हाई वे पर मकुनपुर कस्बे के पास अरविन्द दुबे (28) की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
मृतक कोहंडौर के शिवपुर खुर्द गांव का निवासी था।
मृतक के पिता का आरोप है कि पंचायत चुनाव के दौरान युवक को जान से मारने की धमकी दी गयी थी।पुलिस ने पिता जीत मनी की तहरीर पर पांच लोगो के खिलाफ नामजद हत्या का अभियोग पंजीकृत किया है।एक हत्यारोपी को गिरफ्तार करके उसके पास से हत्या में प्रयुक्त तमंचा बरामद कर लिया गया है जबकि अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गांव में पीएसी तैनात कर दी गई है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…