प्लाज्मा डोनेशन को लेकर बुरी तरह ट्रोल हुईं हिमांशी खुराना…
लोग बोले- तुमसे ये उम्मीद नहीं थी…
मुंबई, 01 मई। ‘बिग बॉस’ फेम सिंगर और ऐक्ट्रेस हिमांशी खुराना को हाल ही प्लाज्मा डोनेशन को लेकर किया गया एक ट्वीट भारी पड़ गया। हिमांशी खुराना को लोगों ने बुरी तरह ट्रोल कर दिया और कहा कि वह चुप ही रहें तो बेहतर है।
हिमांशी खुराना कुछ महीने पहले कोरोना पॉजिटिव हुई थीं। कोरोना से ठीक होने के कई हफ्ते बाद अब हिमांशी खुराना ने प्लाज्मा डोनेट करने का फैसला किया। जहां कई सिलेब्रिटीज सभी लोगों से प्लाज्मा डोनेट करने और वैक्सीन लगवाने की अपील कर रहे हैं, वहीं हिमांशी खुराना ने वैक्सीन लगवाने से पहले प्लाज्मा डोनेट करने का फैसला किया और इस बारे में ट्वीट किया।
हिमांशी खुराना सोच रही हैं कि अगर वह फ्री में प्लाज्मा डोनेट करेंगी तो क्या डॉक्टर भी मरीजों को फ्री में प्लाज्मा देंगे? इसी बारे में उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘मैं सोच रही थी कि वैक्सिनेशन से पहले प्लाज्मा डोनेट करूंगी लेकिन हॉस्पिटल वाले इसके लिए काफी चार्ज करेंगे। अगर हम प्लाज्मा फ्री में डोनेट कर रहे हैं तो हॉस्पिटल भी फ्री में प्लाज्मा देगा।’
हिमांशी खुराना का यह ट्वीट कई लोगों को रास नहीं आया और उन्होंने ऐक्ट्रेस को बुरी तरह ट्रोल कर दिया। एक यूजर ने लिखा, ‘मैडम पहले पता तो कर लेती कितने टाइम में प्लाज्मा डोनेट कर सकते हैं। 6 महीने में अब याद आया इसको?’
एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘वह मेंटेनेंस चार्ज है। ब्लड और प्लाज्मा के लिए एक खास तरह के स्टोरेज सिस्टम की जरूरत होती है। वो दूध के पैकेट की तरह फ्रिज में नहीं रखा जाता। और तुम्हारे कोविड को बहुत दिन हो गए। इतना पुराना नहीं चलता।’
एक और यूजर ने लिखा, ‘मैडम अभी यह मत सोचो कि हॉस्पिटल कितनी कमाई कर रहे हैं। अभी पूरा देश उन्हीं पर निर्भर है। किसी की जिंदगी बचाओ। प्लाज्मा डोनेट करो, अगर आप इसके योग्य हैं।’
कई यूजर्स ने हिमांशी खुराना को ‘बेवकूफ औरत’ तक कहा और बोले कि पहले उन्हें खुद को शिक्षित करके आना चाहिए और समझना चाहिए।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट ….