कोविड की लड़ाई में आरोप-प्रत्यारोप से बचे राजनैतिक दल- हिन्दू महासभा…

कोविड की लड़ाई में आरोप-प्रत्यारोप से बचे राजनैतिक दल- हिन्दू महासभा…

लखनऊ 30 अप्रैल। कोरोना महामारी के दूसरी लहर में देशभर में मचे हाहाकार के बीच अखिल भारतीय हिन्दू महासभा, उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने सभी राजनैतिक दलों से आरोप-प्रत्यारोप से बचने की सलाह देते हुये कोरोना के खिलाफ लड़ाई में एकजुट होने की अपील की है। उल्लेखनीय है कि इस गंभीर संकट के समय विपक्षी दल न सिर्फ आरोप प्रत्यारोप में लगे हुये है बल्कि कांग्रेस के वरिश्ठ नेता पी0 चिदम्बरम ने विद्रोह तक करने का ट्वीट तक कर दिया। जो फिलहाल उचित नहीं है।
हिन्दू महासभा के अध्यक्ष श्री त्रिवेदी ने माना कि देश में कोरोना की दूसरी लहर को लेकर केन्द्र सरकार समझ नहीं सकी और एकाएक ऐसी आफत देश में आ गयी है कि लोग अस्पतालों में बेड और आक्सीजन न मिलने से अपनी जान से हाथ धो रहे है, लेकिन सरकार की हुयी इस चूक को मौजूदा हालातों को देखकर दरकिनार कर कोविड से जूझ रहे मरीजों को स्वास्थ्य संबंधी सुविधायें पहुंचाने और अपने परिजनों को खोने वाले परिवारों की मदद के लिये सभी दलों को एकजुट होकर आगे आना चाहिए।
श्री त्रिवेदी ने बताया कि हिन्दू महासभा ने पष्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में कोविड के मरने वालों का अन्तिम संस्कार करवाने में सहयोग कर रही है, मालूम हो कि कोविड से मरने वाले व्यक्ति के अन्तिम संस्कार करवाने के लिये रिश्ते नातेदार दूरी बना रहे है। श्री त्रिवेदी ने बताया कि पार्टी जल्द ही पूरे प्रदेशभर में कोविड पीड़ितों को मदद पहुंचाने के लिये कदम उठाने की तैयारी कर रही है, ताकि ऐसे लोगों को कोई परेशानी का सामना न करना पड़े।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…