दतिया में समर्थन मूल्य पर 76 हजार 495 मैट्रिक टन गेंहूँ का उपार्जन…

दतिया में समर्थन मूल्य पर 76 हजार 495 मैट्रिक टन गेंहूँ का उपार्जन…

 

दतिया, 30 अप्रैल। मध्यप्रदेश के दतिया में राज्य शासन द्वारा घोषित समूर्थन मूल्य पर गेंहूँ खरीदी 11 हजार 665 किसानों से 76 हजार 495.39 मैट्रिक टन गेंहूँ की खरीदी उपार्जन केन्द्रों पर की जा चुकी है। जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी शैलेष शर्मा ने बताया कि जिले में समर्थन मूल्य पर गेंहूँ बेचने वाले 3 हजार 285 किसानों के खाते में 35 करोड़ 23 लाख 19 हजार से अधिक की राशि का सफल भुगतान किया गया है। शासन द्वारा घोषित समर्थन मूल्य पर गेंहूँ खरीदी के लिए जिले में 80 उपार्जन केन्द्र बनाए गए है। इन केन्द्रों पर 40 हजार 701 कृषकों ने पंजीयन कराया है। 30 हजार 149 कृषकों को एसएमएस भेजे जा चुके है। शेष कृषकों को एसएमएस भेजने की कार्यवाही जारी है। 11 हजार 665 कृषकों द्वारा अपनी फसल का विक्रय किया गया। जिले में अभी तक 76 हजार 495.39 मैट्रिक टन की खरीदी की जा चुकी है। जिले में 48 हजार 176.47 मैट्रिक टन गेंहूँ का परिवहन किया जा चुका है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट ….