बिना परमिट दिल्ली से धड़ल्ले से आ रहीं ओवरलोड बसें…
छतरपुर 29 अप्रैल। कोरोना महामारी के चलते महानगरों में मजदूरी करने गए मजदूर परिवारों ने अपने घरों की ओर रुख कर लिया है और रोजाना बड़ी संख्या में यह मजदूर परिवार बसों के माध्यम से वापस अपने घरों की ओर आ रहे हैं। इस दौरान बस संचालकों द्वरा कोविड गाइड लाइन का पालन नहीं किया जा रहा है और इनमें से कई बसों के पास परमिट भी नहीं हैं। इसके बाजवूद बस संचालकों द्वारा धड़ल्ले से बसों में क्षमता से अधिक सवारियां बैठाकर परिवहन किया जा रहा है। गौरतलब है कि प्रशासन के सामने हो रही इस लापरवाही के विरुद्ध कोई कार्रवाई न किया जाना, कई सवाल खड़े कर रहा है। एक ओर प्रशासन सख्ती से नियमों कापालन कराने में जुटा है तो वहीं दूसरी ओरबस संचालकों द्वारा की जारही मनमानी पर उनका ध्यान नहीं है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन बसों से लौट रहे लोगों की गांव में जाने से पहले न तो जांच की जा रही है और न ही उन्हें क्वरेंटाइन कराया जा रहा है। ऐसे में ग्रामीण अंचलों में भी संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है। यह भी जानकारी मिली है कि बस संचालक इन यात्रियों से अधिक किराया वसूल कर रहे हैं। इस मामले की शिकायत जब तहसीलदार रविशंकर शुक्ला और एसआई धर्मेन्द्र अहिरवार से की गई तो उन्होंने कार्रवाई की औपाचारिकता करते हुए बस संचालकों को छोड़ दिया।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…