गलती से प्रधानमंत्री के इस्तीफे के लिए चलाए…

गलती से प्रधानमंत्री के इस्तीफे के लिए चलाए…

हैशटैग को बाधित किया : फेसबुक…

 

नई दिल्ली, 29 अप्रैल। सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने गलती से उस हैशटैग को बाधित किया जिसमें प्रधानमंत्री के इस्तीफे की मांग की जा रही है। कंपनी ने स्पष्ट किया कि यह सरकार के अदेश पर नहीं किया गया।

कंपनी की यह सफाई उन खबरों के बीच आई है जिसमें कहा गया था कि कोरोना वायरस की महामारी से निपटने को लेकर सरकार की आलोचना करने वाले पोस्ट को हटाने का निर्देश दिया गया है।

फेसबुक के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘‘हमने गलती से इस हैशटैग को अस्थायी रूप से बंद किया था, न कि भारत सरकार द्वारा हमें ऐसा करने के लिए कहा गया था। हमने इसे बहाल कर दिया है।’’

खबरों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस्तीफे की मांग को लेकर चल रहे हैशटैग को बुधवार को कुछ समय के लिए बाधित कर दिया गया था।

उपयोगकर्ता अगर इस हैशटैग की तलाश करते तो संदेश आ रहा था कि ‘‘अस्थायी रूप से इस तक पहुंच बाधित कर दी गई है क्योंकि पोस्ट में मौजूद कुछ सामग्री हमारे समुदाय मानकों के विपरीत है।’’

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट ….