टाटा मोटर्स ने मार्टिन उहलारिक को वैश्विक डिजाइन प्रमुख नियुक्त किया…
मुंबई, 29 अप्रैल। टाटा मोटर्स ने बृहस्पतिवार को मार्टिन उहलारिक को कंपनी का नया वैश्विक डिजाइन प्रमुख नियुक्त करने की घोषणा की।
उहलारिक अब तक टाटा मोटर्स यूरोपियन तकनीकी केन्द्र के डिजाइन प्रमुख रहे हैं। वह कंपनी में प्रताप बोस का स्थान लेंगे।
कंपनी की यहां जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि उहलारिक टाटा मोटर्स के यात्री वाहन व्यवसाय इकाई के अध्यक्ष शैलेश चंद्र को रिपोर्ट करेंगे।
इसमें कहा गया है कि बोस ने कंपनी से बाहर निकलकर नये अवसर तलाशने का फैसला किया है।
कंपनी ने कहा है कि उहलारिक ब्रिटेन स्थित कंपनी की टीएमईटीसी से ही काम करते रहेंगे। वह टाटा मोटर्स के ब्रिटेन स्थित कोवेंट्री, इटली स्थित तुरिन और भारत पुणे स्थित डिजाइन केन्द्रों का नेतृत्व करेंगे।
उहलारिक ने 27 साल के कार्यकाल में कई सफल डिजाइन तैयार किये हैं। टाटा मोटर्स में ब्रिटेन में 2016 में डिजाइन प्रमुख के तौर पर उन्होंने काम शुरू किया।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट ….