नहीं सुन रहा है हेल्थ महकमा, ट्वीटर पर कर रहे हैं फरियाद…

नहीं सुन रहा है हेल्थ महकमा, ट्वीटर पर कर रहे हैं फरियाद…

भदोही, 28 अप्रैल । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर बेहद संजीदा हैं।9-11 की बैठकों में ताबड़तोड़ फैसले भी ले रहे हैं।साथ ही अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल रोजाना सूबे के हेल्थ महकमे सहित उच्चाधिकारियों को निर्देश भी दे रहे हैं लेकिन भदोही जिले में हेल्थ महकमा किसी की नहीं सुन रहा है।यहां तक कि न तो मुख्य चिकित्सा अधिकारी, और न ही सरकारी कोविड अस्पताल के जिम्मेदारों का फोन उठ रहा है।भदोही जिले के हेल्थ महकमे की लापरवाही का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि खुद भाजपा के औराई विधायक व पूर्व मंत्री दीनानाथ भाष्कर की भी सीएमओ ने नहीं सुनी थी।जिससे उन्होने उपराष्ट्रपति, स्वास्थ्य मंत्रालय सहित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ट्वीट कर भदोही जिले के सीएमओ की शिकायत की थी।

यही हाल मरीज के तीमारदारों का है।

जहां आक्सीजन, बेड व दवाओं को लेकर कोई भी जिले के स्वास्थ्य विभाग से दूरभाष से सम्पर्क करना चाहता है तो सम्पर्क नहीं हो पाता।जिससे थकहार कर लोग अब मुख्यमत्री सहित सूबे के अलग-अलग अफसरों को ट्वीट कर गुहार लगा रहे हैं।भदोही शहर के समाजसेवी मिथिलेश ने बताया कि दर्जनों लोगों को लेकर अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई।लेकिन सुनवायी नहीं हुई।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…