मंदिरा बेदी जल्द ही एक मर्डर मिस्ट्री सीरीज में पुलिस के रोल में नजर आएंगी…
मुंबई, 28 अप्रैल। मंदिरा बेदी जल्द ही अपनी आने वाली मर्डर मिस्ट्री सीरीज में एक पुलिस अधिकारी के किरदार में नजर आएंगी। अपने किरदार के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, मैं रूहाना धुलप का किरदार निभा रही हूं, जो एक तेज तर्रार और शानदार पुलिस अधिकारी है। इसकी कहानी एक युवा व्यवसायी की हत्या के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक काफी पेंचीदा मामला है। इसे सुलझाने के लिए वह अपना पूरा दम लगा देती है। उन्होंने आगे कहा, मैं इससे पहले भी पुलिस ऑफिसर के किरदार में काम कर चुकी हूं, लेकिन रुहाना का किरदार अलग है और मैंने इसे काफी एंज्वॉय भी किया है। उसका सवाल करने और केस को हल करने का अपना एक तरीका है। मैं इस सीरीज को लेकर काफी एक्साइटेड हूं। शो के शीर्षक और अन्य बारीकियों पर अभी भी काम चल रहा है। सीरीज में मंदिरा के अलावा सिड मक्कार, दीपान्निता शर्मा और नौहिद साइरसी भी नजर आएंगे। सीरीज को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज किया जाएगा।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…